जो करनी के स्याही से भरता है
काली करनी के स्याही से
क्यों कागज मैला करता है
एक बार जो स्याही लिखता है
एक अमिट छाप बन जाता है
फ़िर मिटने से नही मिटता है
एक अंत दिशा रह जाता है
कागज़ को अलग कराता है
उसका अस्तित्व विमोचन है
फ़िर मूल रूप नही आता है
कुछ इसी तरह जीवन की भी
कागज जैसी ही जुबानी है
एक बार हुआ जो मैला सही
जीवन भर मिट नही पता है
फ़िर उसी रूप में आना हैं
सम्भव ही नही हो पाता है
जीवन का अस्तितत्व गया
उन भूलो का प्रश्चित्य न हुआ
जीवन की गाथा सिमट गई
जीवन को व्यर्थ ही गवां दिया
जो व्यर्थ हुआ सो व्यर्थ हुआ
अब आगे सोच क्या करना है
जो करना है सो जल्दी कर
कही फ़िर न कोई मुशिकल आन पड़े!
Hey.... really its good......
जवाब देंहटाएंIts not a poem of aesthetic pleaser but a call for morals a plea for ethical life and warning to materialist view of life.
जवाब देंहटाएंachchhi kavita .badhaai ho .swagat hai .
जवाब देंहटाएं