शनिवार, 6 जून 2009

मै अकेला हूँ !

चाहता हूँ मगर अड़चन है
क्या करूँ दूर नही कर पता
ऐसी वैसी भी नही मुशिकल अड़चन है
फ़िर भी चाहता हूँ दूर करना
पर सम्भव भी कैसे
दूर करे भी करे कैसे
जो बन पड़ा किया
किंतु अब बस
हाथ पे हाथ धरा बैठा रहा
बैठा रहा घंटो इस इंतजार मै
की कोई तो आए
पूछे मेरे हाल चाल
किंतु मै और मेरी परिचाह्यीं
कर रही दुहाई कोई तो आये
भूले भटके पैर बढाए
राह की उपियोगिता बढाए
शायद मै गलत
मेरी तरह राह भी अकेली
जैसे मै और मेरा सूनापन
राह और उसपे बिखरे पथरीले कंकड़
शायद अब यही एहसास बची गले लगाने को
की मै ही मेरा यार हूँ !
शाम ढल रही
परीक्षाई भी साथ छोड़ रही
और ये कहती जा रही
तू अकेला है तू अकेला है
मै समझ गया की मै अकेला हूँ !

1 टिप्पणी:

  1. its a very nice poem which is presenting the situation of a man aloofness where by if a person is in the opposite situation den how how ur own shadow leave u alone ...

    जवाब देंहटाएं